नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में रामजस कॉलेज विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर एक फिर मीडिया के सामने आईं और इस बार उनका तेवर और सख्त दिखा। गुरमेहर ने एबीवीपी पर सीधा पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कोई देशभक्ति मत सिखाएं। गुरमेहर ने कहा कि सभी छात्रों को उनके साथ इस जंग में शामिल हो चाहिए। दिल्ली में रामजस कॉलेज विवाद पर अब वीडियो वार छिड़ गया है। एक धड़ा एबीवीपी का है जबकि दूसरा इसका विरोधी। पहले शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर मोर्चा खोला और कहा कि वो एबीवीपी से नहीं डरती, जबाव में एबीवीपी की छात्रा भी वीडियो के साथ विवाद में कूद पड़ीं।
यह भी पढ़ें : रेप की धमकी के साथ आँख दिखाता एबीवीपी, सामने बेख़ौफ़ गुरमेहर
कैंपस में विरोध प्रदर्शन तेज
एबीवीपी के छात्रों ने लेफ्ट के खिलाफ दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली। छात्रों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा में जगह-जगह तैनात रही क्योंकि रामजस कॉलेज मामले को लेकर लेकर सोमवार को भी तनाव बरकरार है। वहीं शाम में आईसा के विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक : वॉशिंग मशीन में डूबने से 3 साल के जुड़वा भाइयों की मौत
गुरमेहर कौर पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी। गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।
दाऊद से की गुरमेहर की तुलना
डीयू पर जारी सियासत के बीच एक बीजेपी सांसद के ट्वीट से विवाद और बढ़ गया है। इस मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से करते हुए एक तस्वीर ट्वीट किया। इसमें दाऊद से गुरमेहर की तुलना की गई है। सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद के इस पोस्ट की कड़ी आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली : औरंगजेब रोड के बाद अब बदला जाएगा पंचकुइयां रोड का नाम
इस बीच रामजस कॉलेज विवाद के दौरान घायल शिक्षक को फोर्टीज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हिंसा के बाद से ही दोनों गुट आमने-सामने हैं। आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे का आरोप है कि मोदी सरकार सवाल पूछने वालों से डर रही है, इसलिए छात्रों को डरा रही है।
एबीवीपी के खिलाफ पोस्ट हो रहे वायरल
एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के वायरल होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे दुष्कर्म करने की धमकी मिली है। गुरमेहर कौर ने कहा उसके रूख के कारण उसे नफरत भरे संदेश मिले हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत डरावना है जब लोग आपको हिंसा या दुष्कर्म की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर दुष्कर्म की धमकी देना सही नहीं है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS