मुंबई। बी-टाउन में फिल्मों को लेकर पॉलीटिक्स करना ट्रेंड बन गया है। किसी बड़े स्टार की फिल्म बिना बड़े बवाल के रिलीज़ नहीं होती। ऐसा ही कुछ ‘रईस’ के साथ भी देखने को मिल रहा है। रईस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान को लेकर अब एमएनएस कोई विरोध नहीं करेगी। इस मामले पर बात करने कल शाहरुख खान, राज ठाकरे से मिलने उनके घर गए थे।
रईस में माहिरा खान को लेकर मचा बवाल, राज ठाकरे से मिलने पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान रविवार शाम राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे। इस मीटिंग के बाद राज ठाकरे ने कहा- “शाहरुख खान खास तौर पर ये बताने के लिए आए थे कि माहिरा खान भारत में फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा नहीं होंगी। उनको लेकर चल रही अफवाहें गलत हैं।”
दरअसल, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म रईस 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिर खान लीड रोल में हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद थी कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) इसका विरोध जरूर करती जैसे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ पर किया था, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान थे। लेकिन एमएनएस के विरोध करने से पहले ही शाहरुख ने राज ठाकरे से मिलकर बात कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खान ने ठाकरे से ये भी कहा कि फ्यूचर में वो अपने होम प्रोडक्शन की किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को नहीं लेंगे। अब एमएनएस रईस का विरोध नहीं करेगी और इस काम में शाहरुख की मदद सलमान खान ने की है।
सलमान ने कराई राज ठाकरे और शाहरुख की दोस्ती
ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ के वक्त एमएनएस द्वारा फिल्म के विरोध करने पर सलमान खान निर्देशक करण जौहर के साथ खड़े हुए थे। सूत्र बताते हैं कि सबसे पहले खुद सलमान ने राज को इस बात के लिए मनाया। वो इस मुलाकात के लिए खुद शाहरुख के घर गए और उनके फोन से ही राज ठाकरे से बात की। सलमान ने राज को साफ कर दिया की शाहरुख इस बात के लिए तैयार हैं कि माहिरा फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी। खुद शाहरुख उनसे मिलने भी आएंगे, ताकि मीडिया में ये खबर जाए कि शाहरुख ने राज की सभी बातें मान ली हैं और भविष्य में वो किसी पाकिस्तानी के साथ काम नहीं करेंगे। फिर तय बातचीत के मुताबिक, रविवार शाम शाहरुख राज ठाकरे से मिलने पहुंचे। मीडिया में ये साफ कर दिया गया कि एमएनएस इस फिल्म का विरोध नहीं करेगी।
विरोध का मन बना चुके थे राज ठकरे
राज इस बार भी पाकिस्तानी कलाकार के नाम पर मूवी रईस के विरोध करने का फैसला कर चुके थे। इसकी दो वजह बताई जा रही है। पहली ये की राज ठाकरे की शाहरुख के साथ केमिस्ट्री अच्छी नहीं है। दूसरी ये की उनकी पार्टी अगर इसे आसानी से रिलीज होने देती, तो उनके स्टैंड पर भी बड़ा धक्का लगता। एमएनएस आसानी से पीछे नहीं हट सकती थी। मूवी के प्रोड्यूसर रितेश ने कई बार राज ठाकरे से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया था। एमएनएस की फिल्म यूनिट ने भी प्रोड्यूसर से साफ कर दिया था कि वो इस फिल्म का विरोध करेगी। तमाम कोशिशों के बाद भी जब बात नहीं बनी तो खुद शाहरुख को इस मामले को सुलझाने के लिए सामने आना पड़ा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS