राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को अजमेर स्थित अकबर के किले का दोबारा नामकरण करने पर धमकी भरा लेटर मिला है. कुछ समय पहले राजस्थान सरकार ने अजमेर में स्थित अकबर के किले का नाम अजमेर का किला एवं संग्रहालय रख दिया है.
वासुदेव ने मुगल बादशाह अकबर को ‘आतंक कारी’ बताते हुए कहा कि वह राष्ट्रवादी हैं और जितनी भी जगहों के नाम आतंक कारियों के
नाम पर रखे गए हैं, वह उन्हें बदलने का प्रयास करेंगे.
कम्युनिस्ट पार्टी को नकवी ने दिया क्रिमिनल दर्जा
वासुदेव ने कहा, ‘अजमेर में अकबर के किले को मैंने अजमेर का किला कहने के लिए कहा था, क्योंकि मैं एक राष्ट्रवादी हूं और इस आधार पर जिन जगहों के नाम आतंक कारियों के नाम पर रखे गए हैं, उसमें मैंने संशोधन का आग्रह किया था.
बच्चों को लेकर हाथी पहुंचे स्कूल
मैंने अकबर के लिए आतंक कारी नहीं, आक्रांता शब्द का प्रयोग किया था. अकबर ने भारत पर आक्रमण किया. इसलिए हमने वे अध्याय हटा दिए हैं, जिसमें अकबर को अकबर महान कहा गया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS