लखनऊ। राजभवन के बाहर से जा रहे हैदरकैनाल नाले में गुरुवार को ढेर कूड़े और थर्माकोल में लगी आग तेज हवाओं के चलते से इतनी बढ़ गई कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। तीव्र गति से आसमान की ओर बढ़ रहे काले धुएं को देख सनसनी फैल गई आसपास के लोग घबड़ा गए। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग बुझाई। नाले के ऊपर बने पुल के दोनों तरफ कूड़े में आग फैलती चली गई। पुराने किले की ओर जाने वाले पुल के नीचे कूड़ा जलता हुआ दिखाई दे रहा था। राजभवन के सुरक्षाकर्मी भी आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने भी फायरब्रिगेड कर्मियों की आग बुझाने में मदद की। सीएफओ एबी पाण्डेय ने बताया कि कूड़े में आग लगी थी जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले 1090 चौराहे के पास आग लगी थी। चिड़ियाघर के पीछे भी कई बार इस तरह के कूड़े से आग फैल चुकी है। इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि आग लगने वाले स्थान तक जाने का रास्ता नहीं है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि किसी ने आग लगाई होगी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
राजभवन के पास आखिर कहां से इक्ट्ठा हो गया इतना कूड़ा ?

Facebook
Twitter
Google+
RSS