लखनऊ: आठ मार्च को होने वाले यूपी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे।
यह है शेड्यूल
पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि राजनाथ सिंह 4 मार्च को सोनभद्र जिले में दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान मेयोरपुर (दुद्धी विधानससभा क्षेत्र) में जनसभा करेंगे। फिर गाजीपुर जिले में दोपहर 2:10 बजे मनपुर करंडा, गाजीपुर की जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़िए: मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी, काम का ढ़ोल पीटने वाले मांग रहे मुझसे काम का हिसाब
आपको बता दें कि इससे पहले भी अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री सोनभद्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। एकलव्य मैदान ककरी में बुधवार को चुनावी जनसभा में राजनाथ ने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं है। भारत ताकतवर बन चुका है। भारत किसी को छेड़ता नहीं और अगर कोई भारत को छेड़ता है तो उसे भारत छोड़ता नहीं है।
यह भी देखें: पॉर्न फिल्म दिखाकर ससुर और नंदोई बनाते थे जबरन सम्बन्ध, पति नहीं लगाता था हाथ
सपा-कांग्रेस पर साध रहे हैं निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री ने सपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस ने गठबंधन नहीं किया है, जनता को ठगने के लिए यह ठगबंधन है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सपा ने उस कांग्रेस से समझौता किया है, जिसका नेता खटिया पर सभा कर रहा था। यह पहली बार हुआ है कि एक नौजवान खटिया सभा करते दिखा। जब उस नौजवान ने देखा कि खटिया से कुछ नहीं होगा, तो उस साइकिल पर बैठ गया जिसे मुलायम सिंह यादव ने पहले से ही पंचर कर दिया है।”
राजनाथ सिंह ने कहा, “सपा और बसपा की सरकार पिछले 15 साल में सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधा लोगों को नहीं दिला सकी। अब तक हुए चुनाव में भाजपा की लहर है और पूर्ण बहुमत से उप्र में हमारी सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार आने पर सोनभद्र के खनन घोटाला करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्हें जेल भेजा जाएगा। सपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी चुनावी सभाओं में विकास की बात करते हैं, लेकिन आदिवासी इलाकों में हालत बद से बद्तर हैं।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS