राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बना ली है. उन्होंने ‘अलीगढ़’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों में अच्छे अभिनय का प्रदर्शन किया है. फिल्म ‘शाहिद’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है. आखिर पुरुस्कार मिले भी क्यों ना, वो एक्टिंग दिल से जो करते हैं.
रेप के बाद सच्चे प्यार की कहानी
उनके चाहने वालो के लिए एक खुशखबरी है कि बहुत जल्द ही उनकी एक फिल्म ‘टैप्ड’ आने वाली है जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ऐसा ट्रेलर आपने कभी नहीं देखा होगा. इसे देखने के बाद आपकी रूह तक हिल जाएगी.
राजकुमार राव के ‘ट्रैप्ड’ का सफ़र
अपनी इस फिल्म की तैयारी के बारे में बातते हुए राजकुमार राव ने बताया कि फिल्म ‘ट्रैप्ड’ के किरदार में ढलने के लिए शारीरिक व भावात्मक रूप से काफी मेहनत की है.
फिल्म के किरदार को सही तरह से समझने के लिए वह लगभग 20 दिनों तक केवल गाजर व ब्लैक कॉफी पर निर्भर रहे. फिल्म के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी हैं, जिन्होंने ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया.
इस फिल्म में राजकुमार एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो एक बहुत ऊँची इमारत के अपने ही घर में बंद हो जाता है. इस किरदार के लिए शारीरिक रूप से काफी बदलाव करने थे, जिनके लिए राजकुमार ने खासी महनत की है.
राजकुमार ने बताया, यह मेरे लिए मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थका देने वाला था क्योंकि ऐसी जगह में मुझे 18-20 दिन रहना था. मेरा विश्वास कीजिए, यह बहुत ही खराब अनुभव है. यदि आप दो दिन भी खाना न खाएं तो आप हर चीज पर चिढ़चिढ़ा महसूस करते हैं.’
वैसे ये सब सुनकर तो बहुत अलग ही अनुभव लग रहा है बाकी नीचे दिए इस ट्रेलर को देखकर आपको सब पता चल जायेगा.
देखें वीडियो
Facebook
Twitter
Google+
RSS