बॉलीवुड के ओरीजिनल गीत ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ में अपने बेहतरीन डांस से धूम मचाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने गीत के नए संस्करण में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की है.
उफ़…लड़कियों के पीरियड्स के बारे में ऐसी सोच रखते है वरुण
रवीना टंडन से मिली कियारा को तारीफ़े
यह गीत 1990 के दशक के मशहूर गीतों में से एक है. गीत का नया संस्करण आगामी फिल्म ‘मशीन’ के लिए फिल्माया गया है, जबकि फिल्म ‘मोहरा’ का ओरिजिनल गीत रवीना पर फिल्माया गया था.
रवीना ने टीवी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ की शूटिंग से इतर कहा, “यह उचित समय है कि किसी ने रीमेक बनाया है, मैं बहुत खुश हूं कि कियारा जैसी प्यारी और खूबसूरत लड़की ने इस गीत पर डांस किया है. वह बहुत युवा और मासूम हैं, कियारा बहुत सुंदर और मासूम दिख रही हैं, साथ ही वह इस गीत में बेहद दिलकश नजर आ रही हैं.”
सनी लियोनी बे ‘बस’, अब नहीं इस्तेमाल कर पाएंगी कंडोम
रवीना से पहली बार मिलीं कियारा ने उन्हें रीमेक का पहला कट भी दिखाया. जिसकी एक झलक वीडियो के रूप में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है …
इस संबंध में कियारा ने कहा, “बिल्कुल, मैं मैम की जगह नहीं ले सकती, लेकिन मैं सबसे पहले उन्हें यह गाना दिखाकर खुश हूं. मैं उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं क्योंकि वह ओरिजिनल ‘मस्त-मस्त’ अभिनेत्री हैं.”
फिल्म ‘मशीन’ कियारा आडवाणी और अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा की कहानी है जो रहस्यमय परिस्थितियों में मिलते हैं और गहरी दोस्ती के साथ दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, हालांकि दोनों के जीवन में नया मोड़ आने के साथ बदलाव आता है.
अब्बास-मस्तान निर्देशित और जयंतीलाल गडा निर्मित फिल्म ‘मशीन’ 17 मार्च को रिलीज हो रही है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS