बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर ने बॉलीवुड के दबंग खान के एक रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना डाला है.
50 के सलमान कैसे सम्भालेंगे 25 की ये दोनों हसीनाये
रणबीर कपूर के सामने सलमान ने मानी हार
ये माना जाता रहा है कि सलमान खान की फिल्मों में सबसे ज्यादा गानें होते हैं. साल 1994 में आई उनकी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में 14 गाने थे. लेकिन जल्द ही सलमान का यह रिकॉर्ड टूटने वाला है.
खबरों के अनुसार रणबीर और कटरीना की आने वाल फिल्म ‘जग्गा जासूस’ ने सलमान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर ली है. अप्रैल में रिलीज होने वाली ‘जग्गा जासूस’ में कुल 29 गानें हैं.
एक हालिया इंटरव्यू में म्यूजिक डायरेक्टर प्रितम ने यह खुलासा किया है
जब प्रीतम सेर सवाल किया गया के आखिर इस मूवी में इतने गाने क्यों है तो उन्होंने कहा की फिल्म में रणबीर हकलाकर बोलते हैं, ऐसे में वो अपनी भावनाओं को गा कर जाहिर करते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS