महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने आज यहां दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिये 594 रन की अटूट साझेदारी करके रणजी ट्राफी में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी का नया रिकार्ड बनाया. लेकिन पारी समाप्त घोषित करने के अप्रत्याशित फैसले के कारण वे केवल 30 रन से विश्व रिकार्ड से चूक गए. कप्तान गुगाले 351 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बावने ने भी नाबाद 258 रन बनाए. इन दोनों ने दो विकेट पर 41 रन से अपनी साझेदारी आगे बढ़ाई और रणजी ट्राफी में 69 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे.
रणजी ट्राफी: गुगाले और बावने ने रणजी में 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Facebook
Twitter
Google+
RSS