यूलिया का सलमान को किया हुआ इश्क का इज़हार तो जैसे ख़त्म ही नहीं हो रहा है. अब हालही का किस्सा सुन लीजिये. हीरो फिल्म का गाना ‘हीरो तेरा’ से सलमान काफी समय से चर्चा में रहे. इसी गाने को ज़रा से चेंज करके यूलिया ने सलमान के लिए गाया.
अनुष्का शर्मा को आया गुस्सा, लिख डाली मीडिया वालों को गालियाँ!
यूलिया ने गाने के बोल ‘मैं हूँ हीरो तेरा’ से बदल कर ‘तू है हीरो मेरा’ कर दिया है.
शाहरुख़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों कहते हैं ‘किंग ऑफ़ रोमांस’
उन्होंने ये गाना एक चैरिटी इवेंट में गाया है, जहाँ वो स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाई गई थीं. यहाँ पर उन्होंने सलमान की फिल्मों के कई और गाने भी गाये.
Facebook
Twitter
Google+
RSS