यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 19 तारीख को 79 सीटों पर संपन्न हुआ. यूपी विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण अमन के बीच हुआ.
अखिलेश यादव बने ‘डॉन’, मोदी को हवाई जहाज से गिराया… देखें क्या है राज!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को 12 जिलों की 69 सीटों पर 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान खत्म होने के समय शाम पांच बजे तक 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे भी मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगी हुई थीं. जो लोग कतार में लगे हैं, उनको मतदान करने दिया जाएगा. ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.
आखिरकार पाकिस्तान ने हाफिज सईद को आतंकवादी मान ही लिया
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुछ जगहों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर आई है, हालांकि अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबर है.
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में लेनदेन
इस चरण में राज्य के 2,41,99,448 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए योग्य थे. इस चरण में 69 सीटों पर 826 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बताया की यूपी के तीसरे चरण के चुनाव में रिकॉर्ड सामान जब्त हुआ है.
आखिरकार पाकिस्तान ने भी कर डाली सर्जिकल स्ट्राइक
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया की तीसरे चरण के चुनाव में 38 करोड़ 40 लाख कैश और 2 लाख लीटर से ज्यादा अवैध दारु जब्त हुयी है.
Record seizure of Rs 38.40 Crore cash and 2.04 lakh litres liquor in #UPpolls' 3nd phase: EC pic.twitter.com/E2fTgHTrlg
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS