फैजाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी है लेकिन जिले स्तर पर परीक्षा तैयारी काफी पीछे नजर आ रही है। यूपी बोर्ड की परीक्षा आगामी 16 मार्च से शुरू होनी है। बावजूद इसके जिले में इस परीक्षा की तैयारी अभी तक पूरी नही हो सकी है। हाल यह है कि शिक्षा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। न तो अभी तक केन्द्र व्यवस्थापकों की सूची फाइनल हो सकी और न ही कक्ष निरीक्षकों की । प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण अभी तक शुरू नही हो सका है।
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बरती जा रही शिथिलता का खामियाजा कौन भुगतेगा यह तो समय ही बतायेगा लेकिन विभागीय लापरवाही समझ से परे नजर आ रही है। फैजाबाद जिले के 193 परीक्षा केंद्रो पर तकरीबन 95 हजार विद्यार्थी, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा में शामिल होंगें। इस बार बीते वर्ष की तुलना में तकरीबन 20 परीक्षा केंद्र कम है। साथ ही परीक्षा संपन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की विद्यालयवार तैनाती नही हो सकी है। विभाग इस दिशा में अभी आगे कदम तक नही बढ़ा सका है। सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया में कई दिन लगते हंै। इतना ही नही तीन दर्जन से अधिक केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक बनाये जाने हंै लेकिन इसकी प्रक्रिया लंबित है। बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाये व प्रश्नपत्र जिले में तो भेज दिये है लेकिन अभी तक इनका वितरण नही हो सका है। कापियां केद्रो की पहुंच से दूर है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवी सहाय तिवारी का कहना है कि जल्द ही बाकी तैयारी को पूरा कर लिया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बाबत जानकारी हासिल करने पर पता चला है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती के लिए कई विद्यालयों से शिक्षको की सूची मांगी गई लेकिन अभी तक कई विद्यालयों ने शिक्षकों की सूची विभाग को नही सौपी। आधिकारियों ने बताया कि ऐसे विद्यालयों को आखिरी मौका दिया गया है। इस सूची के आ जाने के बाद ही केद्र व्यवस्थापक व केद्र निरीक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से , अभी तक नहीं शुरू हुआ उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण

Facebook
Twitter
Google+
RSS