आगरा – यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने को हैं। चालू सत्र में शिक्षा विभाग ने कुल 344 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 16 अतिसंवेदनशील और 51 संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों की सूची डीआईओएस कार्यालय से पुलिस-प्रशासन को भेज दी गई है। परीक्षा के दौरान इन पर खास चौकसी रहेगी।
अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में श्री गजाधर प्रसाद इंटर कालेज बाह, ममता गर्ल्स इंटर कालेज सवाई बरहन, हरविलास शांतिदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला विष्णु, श्री किरोड़ी स्वामी गंगाधर लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तांतपुर, श्री चंद्रभान सिंह इंटर कालेज मुखरई, जय मां गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकोली पिनाहट, जीएस उच्चतर माध्यमिक सामरा फतेहपुर सीकरी रोड, जय गिर्राज उच्चतर माध्यमिक, अखवाई किरावली, श्री पदम सिंह इंटर कालेज अभैदोपुरा हैं।
इसके अलावा जगदीश शिक्षण संस्थान, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरौठी अछनेरा, आक्सफोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर सीकरी, कैला देवी इंटर कालेज लौहकरेरा, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनकेड़ा, श्री जीएस इंटर कालेज गढ़ी ऊसरा, श्री बुद्धाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरहरू सैंया शामिल है। इन केंद्रों पर गोपनीय सामग्री के लिए भी एसएसपी को लिखा गया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS