नई दिल्ली: यूपी चुनाव से पहले इंडिया टुडे और एक्सिस पोल के सर्वे में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है। इस सर्वे में बहुजन समाज पार्टी दूसरे नंबर पर है, वहीं सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर नजर आ रही है। बात करें कांग्रेस की तो इस सर्वे में भी उसकी हालात खस्ता है।
बीजेपी को 170 से 183 सीटें
इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 170 से 183 सीटें हासिल हो सकती है जबकि बहुजन समाज पार्टी के खाते में 115 से 124 सीटें जा सकती है। हालांकि दोनों ही दल 403 सीटों की विधानसभा में बहुमत के लिए पर्याप्त आंकड़े से दूर हैं। इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 170 से 183 सीटें हासिल हो सकती है जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के खाते में 94 से 103 सीटें जा सकती है।
हालांकि दोनों ही दल 403 सीटों की विधानसभा में बहुमत के लिए पर्याप्त आंकड़े से दूर हैं। सर्वे के मुताबिक, सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 94 से 103 सीटें मिलने की संभावना है जबकि प्रदेश में तेजी से प्रचार-प्रसार शुरू कर चुकी कांग्रेस को महज 08 से 12 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। निर्दलीय और अन्य को 02 से 06 सीटें मिलने की संभावना है।
सर्वे करने वाली एजेंसी वोटर के मुताबिक यह सर्वे सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ दिन पहले और इसके बाद की है। यह सर्वे यूपी के कुल 403 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से लिए गए इंटरव्यू के रैंडम सैंपल पर आधारित है।
सीएम के तौर पर मायावती पहली पसंद
यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व मायावती प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद हैं। उन्हें 31 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 27 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर पसंद किया है जबकि बीजेपी के योगी आदित्यनाथ को 14 और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को 18 फीसदी लोगों ने सीएम के रूप में पसंद किया है। हालांकि बीजेपी ने अभी तक यूपी में सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित 01 फीसदी और प्रियंका गांधी 02 फीसदी लोगों की पसंद हैं।
मुसलमानों का रुझान सपा की ओर
अगर मुस्लिम वोटों की बात करें तो 58 फीसदी मुसलमान वोटरों ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया। 21 फीसदी बसपा के पक्ष में और 04 फीसदी बीजेपी के पक्ष में हैं। कांग्रेस को 05 फीसदी मुसलमान वोटरों ने पसंद किया है। यूपी विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो रहा और चुनाव जनवरी-फरवरी में होंगे।
सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या है लोगों की राय
पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर लोगों ने अपनी राय जाहिर की। 90 फीसदी लोग इसे बहुत अच्छा मान रहे हैं। वहीं 03 फीसदी लोग इसे काफी नहीं मानते जबकि 07 फीसदी लोगों ने कुछ नहीं कहा। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने कीबात पर 76 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका सबूत देना चाहिए वहीं 20 फीसदी लोगों ने कहा नहीं देना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ताकतवर नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS