इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीएससी) की ओर से 22 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं। लेकिन पदों को लेकर अभी संशय की स्थिति बरकरार है। रिक्तियों की संख्या 251 बतायी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभूनाथ ने बताया कि कुल पदों की संख्या बढ़ भी सकती है। अभी तक जितने पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ है। उसे रिक्तियों की संख्या में शामिल किया गया है। पीसीएस प्री के परिणाम से पहले शासन जितने और पदों के लिए अधियाचन प्राप्त होगा। उन्हें भी रिक्त पदों की संख्या में शामिल किया जाएगा। यूपीपीएससी 2017 परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन के अनुसार डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी, असिस्टेंट कमिश्नर, बीएसए, नायब तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि परों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किय गये है। परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च एवं आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च है। आवेदन के लिए जनरल व ओबीसी के लिए 100 रुपये तथा एससी व एसटी वर्ग के लिए 40 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। विकलांग के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।
दो पेपर होंगे अनिवार्य
पीसीएस प्री में दो कम्पनसरी पेपर होंगे। दोनों पेपर 200-2000 अंक के होंगे। इनका समय दो-दो घंटे का होगा। आब्जेक्टिव टाईप के इन पेपर्स में 100 से 150 सवाल तक पूछे जा सकते हैं। इसमें दूसरा पेपर सीसैट पैटर्न पर होगा। पीसीएस मेंस में 150 अंक का जनरल हिंदी, 150 अंक का निबंध, 200 अकं का जनरल स्ट्डीज का सेंकेण्ड पेपर होगा। जनरल स्ट्डीज के दोनों पेपर में 150 सवाल होंगे। जिनके लिए दो-दो घंटे का समय निर्धारित होगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS