देश के अर्धसैनिक बल असम राइफल्स ने युनाइटेड डेमोक्रेटिक लिबरेशन आर्मी (यूडीएलए) के तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. सैनिकों ने इन्हें असम पुलिस को सौंप दिया है.
ट्रम्प ने बदली चाल, अब भारतीयों पर साधा निशाना, लगा दिया ‘बैन’
अधिकारियों ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि एक सूचना पर आइजोल के 39 असम राइफल्स सैनिकों ने शुक्रवार को मिजोरम-असम सीमा के जंगल से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था.
इन उग्रवादियों में राज कुमार रियांग, नेता राय रियांग और मेला राय रियांग शामिल हैं.
विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के कई उग्रवादी संगठनों के लिए मिजोरम, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा से पास होने के कारण एक सुरक्षित गलियारा है.
8 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी चीनी कम्पनी वर्नी…
भारत का कश्मीर राज्य पकिस्तान की सीमा से करीब होने के कारण काफी संवेदनशील है. उसी तरह मिजोरम और असम भी सुरक्षा के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS