मुंबई। बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकीं आकांक्षा शर्मा ने युवराज सिंह और हेज़ल कीच को शादी की मुबारकबाद दी है। बधाई के साथ-साथ आकांशा ने युवराज की मां और भाई पर ताना भी मारा है। आकांशा, युवराज के छोटे भाई जोरावर सिंह की एक्स वाइफ हैं।
युवराज की भाभी आकांशा ने हेजल को दी सास से दूर रहने की सलाह
आकांक्षा शर्मा ने कहा, ’मैं दुआ करती हूं कि दोनों अलग रहें जिससे उनकी लाइफ में शबनम (युवराज की मां) का कोई दखल ना रहे।
आकांक्षा ने युवराज की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘हेजल लकी हैं कि उन्होंने युवराज जैसे अच्छे इंसान से शादी की। वे मेरे हसबेंड की तरह नहीं हैं, जो अपनी मां की दखलंदाजी पर कुछ भी नहीं कहते थे। वैसे भी, तीन साल से ज्यादा का वक्त बीत गया, तब से वे कभी दिल्ली में नहीं रहते।’
आकांक्षा युवराज के छोटे भाई जोरावर सिंह की पत्नी हैं। हालांकि, उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि जोरावर के साथ उनके कभी संबंध नहीं बने। अकांक्षा ने बिग बॉस में आने के दौरान युवराज की मां को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए थे। अकांक्षा ने कहा थी कि युवराज की मां उनकी शादीशुदा जिंदगी में बहुत दखल देती थी। यहां तक की उन्हें बच्चा पैदा करने पर फोर्स भी किया जाता था। हालांकि शबनम ने इन आरोपों को खंडन करते हुए अकांक्षा को गलत बताया था।
आकांशा बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं लेकिन शो की शुरुआत में ही उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS