चीन ने सेना के इस्तेमाल के लिए एक साथ कई ड्रोनों के प्रयोग की तकनीक को बेहतर बनाने पर विचार कर रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भविष्य में युद्ध नीतियों में बड़ा बदलाव आ सकता है।
आतंकवाद ख़त्म करने के लिए पाक पर दबाव बनाए चीन: यूएस
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने आज लिखा है कि पिछले सप्ताह चीन के लालटेन उत्सव में गुआंगझोउ एयर शो के दौरान 1,000 ड्रोनों के सामूहिक रिकार्ड प्रदर्शन के बाद, सैन्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इससे भविष्य के मुकाबलों की रणनीति में बदलाव आ सकता है।
एरोबेटिक शो के दौरान इस सामूहिक ड्रोन प्रदर्शन को गिनीज विश्व रिकार्ड में शामिल किया गया है। ड्रोनों के करतब में उन्नत दृश्य एवं संचार उपकरणों की आवश्यकता होती है, जबकि एक रक्षा विशेषज्ञ ने इसे कई ड्रोनों को एक साथ प्रयोग करने का तकनीक बताया है।
8 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी चीनी कम्पनी वर्नी
एयरोस्पेस नॉलेज मैगजीन के मुख्य संपादक वांग यनान ने बताया कि सेना के प्रयोग के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन बनाना एक नया चलन है, जिसमें ड्रोन बनाने के लिए उच्च मानकों का पालन किया जाता है।
वांग ने कहा कि सैन्य क्षेत्र के लिए एक साथ कई ड्रोनों के प्रयोग की तकनीक क्षमता संपन्न है। उन्होंने दैनिक समाचार पत्र को बताया, ‘यदि यह तकनीक पर्याप्त रूप से परिपक्व हो जाती है, तो इससे युद्ध लड़ने के तरीके बदले जा सकेंगे।’
Facebook
Twitter
Google+
RSS