सपा नेता गायत्री प्रजापति के मामले के बाद अब एक और चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यह मामला बसपा के अयोध्या से उम्मीदवार बज्मी सिद्दीकी का है. बज्मी के साथ छह और लोगों को पुलिस ने कथित तौर पर एक महिला से रेप के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.
BSP candidate from Ayodhya, Bazmi Siddiqui, and six others booked by police for allegedly raping a woman. pic.twitter.com/WyIc6hYnMU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2017
गिरफ्तार होने के बाद सिद्दीकी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बसपा को आगे बढ़ते देख विरोधी बौखला गए हैं. मुझे गलत साबित करने की कोशिश में लगे हैं.
Seeing the huge lead the BSP has, our opponents are frustrated and are trying to frame me in false cases: Bazmi Siddiqui pic.twitter.com/7vRLNxOhhB
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2017
यह मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में सपा नेता और यूपी सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति भी ऐसे ही एक मामले में फंसे हैं. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. साथ ही लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
हालाँकि गायत्री अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं और बज्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS