नई दिल्ली। यस बैंक के नतीजे सितंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर रहे हैं। साल दर साल आधार पर यसबैंक का मुनाफा 31 फीसदी बढ़ा है। यस बैंक को दूसरी तिमाही में 801 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ जबकि बीते वर्ष समान अवधि में 610 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, तिमाही आधार पर बैंक का प्रॉफिट करीब 10 फीसदी बढ़ा है।
एनपीए में यस बैंक को मिली राहत
एनपीए के मामले में बैंक को राहत मिली है। तिमाही आधार पर बैंक के नेट एनपीए में कोई बढ़त नहीं हुई है। सितंबर तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 0.29 फीसदी रहा। बैंक के ग्रॉस एनपीए में हल्की बढ़त देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में यस का ग्रॉस एनपीए 0.83 फीसदी रहा जबकि जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.79 फीसदी था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS