नेपीता: 9 अक्टूबर को म्यांमार के माउंगता स्थित सीमा चौकियों पर हमला करने वालों को पश्चिमी रखाइन राज्य के सीमावर्ती इलाके में सेना से मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित 30 हमलावरों को मार गिराये जाने का मामला सामने आया है. इस बारे में सोमवार को उप गृह मंत्री जनरल आंग सो ने बताया कि नौ अक्टूबर को बंदूकधारियों ने माउंगता स्थित सीमा चौकियों पर हमला किया था.
इस मुठभेड़ में पांच सैनिकों की भी मौत हो गई थी. 30 हमलावरों की मौत के साथ ही 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार सीमा चौकियों पर यह हमला होविस्तोहर के नेतृत्व वाले अका मुल मुजाहिदीन संगठन ने किया था. इसका रो¨हग्या सॉलिडैरिटी आर्गनाइजेशन (आरएसओ) के आंतकी संगठन से भी संबंध है.
प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि सीमावर्ती माउंगता और बुथी तांग इलाके पर कब्जा करने की नीयत से किये गए इस सुनियोजित हमले के लिए विदेशी आतंकी संगठनों ने आर्थिक मदद भी की थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS