टीवी की इस नागिन के सभी दीवाने है लेकिन अब इनपर किसी की दीवानगी का असर हो गया है. इन्हें अब इनका प्यार मिल गया है. हम बात कर रहे हैं कलर्स के इस टीवी सीरियल ‘नागिन 2’ की, जिसमे यह नागिन मौनी रॉय रॉकी को छोड़ किसी और की बाहों में झूलती नजर आ रही हैं.
मौनी रॉय का कौन है ये नया प्यार
इससे तो यही साबित हो रहा हैं कि इसको मिल गया हैं उनका नया लव. इस डांस सीन के साथ नागिन-2 में आ गया हैं ट्विस्ट. दरअसल सीरियल में काली नागिन शिवांगी के ड्रिंक में कुछ मिला देती हैं, जिससे वो आपने होश खो देती हैं और रॉकी के बजाय किसी और की बाहों में झूलने लगती हैं. इस डांस परफॉर्मेंस में मौनी बेहद हॉट लग रही हैं. एक के बाद एक अपनी बेहतरनी परफॉर्मेंस से मौनी ने साबित कर दिया है कि वह छोटे पर्दे की सबसे हॉट और ग्लैमरस नागिन हैं.
मिलिए जूनियर नसीरुद्दीन शाह से
नागिन-2 के हालही के एक एपिसोड में उन्होंने ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाने के रीमेक पर परफॉर्म किया. उनकी परफॉर्मेंस ऐसी शानदार थी कि फैन्स देखते ही रह गए. ब्लैक साड़ी में मौनी बला की खूबसूरत लग रही थीं. नागिन-2 में मौनी के पति का रोल एक्टर करणवीर वोहरा निभा रहे हैं.
बाकी उनका ये वीडियो देखकर आप सब समझ जायेंगे
https://www.instagram.com/p/BQ_AydUDT64/
Facebook
Twitter
Google+
RSS