बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसे है जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही दमदार एक्टिंग दिखाके इंडस्ट्री में पाँव पसार दिए. ऐसा में एक नाम अभी कुछ महीनों पहले आई फिल्म मोहनजोदारो की एक्ट्रेस पूजा हेगड़ा का है. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नही दिखा पाई लेकिन उनकी एक्टिंग का जलवा ज़रूर बिखर गया.
सलमान की दबंगई के बाद आया ये दबंग
पूजा हेगड़ा चली अबु धाबी
तभी तो देखो ये तेलुगू एक्शन फिल्म ‘दुवादा जगनधाम’ उर्फ ‘डीजे’ की शूटिंग अबू धाबी में कर रहीं. अभिनेत्री पूजा हेगड़ा ने बताया कि वह वहां शूटिग का आनंद ले रही हैं और वहां काम करना उन्हें शानदार लग रहा है. पूजा ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, “डीजे शूट काम शानदार लग रहा है.”
Let’s roll babyyy ???#DJShoot #HairOnPoint #shootlife #abudhabi #lovemyjob #behindthescenes #duvvadajagannadham pic.twitter.com/WqDOxH4pIq
— Pooja Hegde (@hegdepooja) March 2, 2017
हरीश शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में अल्लू अर्जुन एक ब्राह्मण रसोइए का किरदार निभा रहे हैं.
पूजा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश ने कहा, “‘डीजे’ के लिए आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद. बहुत कुछ आने वाला है.”
मेश राव और मुरली शर्मा अभिनीत फिल्म मई में रिलीज होने के लिए तैयार है.
दिल राजू द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग दो सप्ताहों में अबू धाबी के अबू धाबी ग्लोबल मार्केट, अबू धाबी राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (एडीएनईसी), इंटरकांटिनेंटल होटल, यस लिंक्स गोल्फ क्लब और गैलेरिया मॉल जैसे स्थानों में होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS