लखनऊ: हिन्दुओं के बड़े त्यौहार दशहरा के उत्सव पर आज मोदी लखनऊ में होंगे. मोदी के लखनऊ आगमन को यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने एक राजनीतिक चाल बताया है और कहा है, कि अगर चुनाव बिहार में होते तो मोदी बिहार में दशहरा मानते. मोदी का स्वागत करते हुए मोदी के समर्थकों ने रामलीला मैदान के बहार होर्डिंग लगा दीं हैं जिनमे उरी हमले का बदला लेने वाले मोदी का स्वागत करने की बात लिखी है. वहीँ दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इससे राजनीती से न जोड़ा जाये, ये सिर्फ एक धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन है जिसमे देश के प्रधानमंत्री शामिल होने जा रहे हैं.
पहले बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उरी के शहीदों की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मोदी उसपर सियासत करने लगे. पहले दशहरे में जा रहे हैं फिर हो सकता है दिवाली में भी जाएं. आज तंज करने की बारी अखिलेश की थी. उन्होंने कहा, ‘चुनाव बिहार में होता तो शायद बिहार में रावण जलता. वहां पर लोग जाते. चुनाव है. मैं समझत हूं कि रामलीला और इन त्योहारों को तो दूर ही रखना चाहिए.’
रामलीला मैदान के बाहर रामलीला समिति की तरफ से होर्डिंग लग गई हैं जिनमें उरी का बदला लेने के लिए मोदी के स्वागत का ऐलान किया गया है. लेकिन मैदान के अंदर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि इसमें कोई सियासत नहीं. चुनाव की वजह से रावण वध तो टाला नहीं जा सकता और दशहरा भी चुनाव तक रोका नहीं जा सकता.
इस बार बने विशाल रावण को आतंकवाद के प्रतीक के तौर पर बनाया गया है, जिसपर लिखा है, ‘आतंकवाद का नाश हो.’ रामलीला समिति के लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री के यहां आने का सियासत से कोई ताल्लुक नहीं है. लेकिन इनका रावण हमेशा सियासती होता है. यूपीए के समय घोटालों का रावण जलाया गया था. उसके बाद जब लव जिहाद पर राजनीति हो रही थी जब लव जिहाद का रावण जलाया गया था और अब जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तो आतंकवाद का रावण जलाया जा रहा है.
मोदी के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम हैं. रामलीला मैदान को सैनिटाइज कर बंद कर दिया जाएगा, जिसे 3 बजे के बाद खोला जाएगा. मैदान के अंदर कम लोग जा सकेंगे. बाकी जनता के लिए शहर में एलईडी वैंस होंगी जिनसे वे मोदी को देख और उनका भाषण सुन सकेंगे. मोदी की सहूलियत के लिए कुंभकर्ण वध की लीला दशहरे के एक दिन पहले ही पूरी कर ली जाएगी. मोदी यहां भगवान राम की आरती करेंगे, उसके बाद उनका भाषण होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS