बिजनौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव पर तीखे हमले करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 11 मार्च के यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री पापियों को बचा नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री ने यहां विजय शंखनाद रैली में कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी सरकार ने कानून का दुरुपयोग कर विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को जेलों में ठूंस दिया।
11 के बाद पापियों को बचा नहीं पाएंगे अखिलेश यादव
इसे भी पढ़िए: मरते दम तक निभाउंगा नेताजी का साथ: शिवपाल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपनी पार्टी और पुलिसकर्मियों को एक वर्ष पहले ही यह संदेश दिया था कि ऐसे लोगों की सूची तैयार करें, जो चुनाव में सपा का विरोध करने की ताकत रखते हों। पिछले एक वर्ष में कोई विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई न हुई हो। उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेलों में भेज दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र में 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद अखिलेश सरकार का सारा काला चिट्ठा खोल दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देख रहा हूं यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही है और भाजपा की आंधी से बचने के लिए जो तू-तू मैं-मैं करते थे अब गले लग गए हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, खबरें पढ़कर ऐसा लगता था अखिलेश पढ़ा-लिखा नौजवान है। लेकिन सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद अखिलेश की समझदारी पर शक हुआ।
जिसे सब करते थे किनारा उसे अखिलेश ने लगाया गले
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप गूगल पर जायें और देखें, शायद किसी नेता पर इतने चुटकुले नहीं होंगे जितने कांग्रेस के एक नेता पर हैं। जिस नेता से खुद कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता किनारा करते थे, अखिलेश ने उसे ही गले लगा लिया। महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, यूपी की महिलाएं सूरज ढलने के बाद नहीं बल्कि तपते सूरज में भी सुरक्षित बाहर नहीं निकल पाती हैं।
रेप को लेकर मुलायम सिंह यादव के ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जिनकी ऐसी सोच है वह महिलाओं की रक्षा क्या करेंगे? परिवारवाद पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, यूपी में एक गांव है सैफई. ये एमएलए, एमएलसी और सांसदों से भरा हुआ है और सब एक ही परिवार से हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS