गोरखपुर। कुशीनगर डीएम के आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देते एक सरकारी अफसर का आडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह आडियो जनपद के विशुनपुरा ब्लाक के एसएमआई सुभाष सिंह का है। वे वर्षों से जनपद में इस पद पर जमे हुये हैं। आडियो में एसएमआई के अलावा कुछ और कर्मचारी चर्चा कर रहे हैं। आडियो में ही डीएम आवास की चर्चा हो रही है। एडीएम के किसी कर्मचारी का भी जिक्र है। आडियो में कई स्थानों पर गाली का इस्तेमाल हुआ है। कथित तौर पर सुभाष सिंह नामक शख्स पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।
मोदी को गाली के साथ सूट पर भी निशाना
आडियो में पीएम के जापान से वापसी के बाद लगातार शूट बदलने की प्रवृत्ति की आलोचना की गई है। अफसर का यह कहना है कि चाय बेच कर इतने शूट कैसे बदले जा सकते हैं? बातचीत में वोट गणित की भी चर्चा हो रही है।
आडियो का डर नहीं
आडियो में ही अफसर एक जगह कह रहा है कि अगर कोई चीप में रिकार्ड कर लेगा तब भी कोई डर नहीं है। एक जगह तो यह भी बात आई है कि अब 2000 के नोट में घूस लेने में आसानी होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS