हर बात पर पीएम नरेन्द्र मोदी की टांग खींचने वाले दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अब नयी मुसीबत मोल ले ली है.
केजरीवाल पर रिलायंस जियो के विज्ञापन का आरोप लग रहा है. उन्होंने इस बाबत ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद यह आरोप लगने शुरू हुए हैं.
केजरीवाल के भी आए अच्छे दिन, अब नहीं रहेगी मोदी से कोई शिकायत
Huge roadshow in Captain's constituency pic.twitter.com/IghLVVgQeY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2017
यह माजरा 28 जनवरी की सुबह का है. केजरीवाल ने एक अखबार का पेज शेयर किया. जिस पर केजरीवाल के रोड शो की बड़ी सी हेडिंग लगी थी. लिखा था, ‘केजरीवाल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब.’ केजरीवाल ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस के कैप्टेन के विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त रोड शो.
केजरीवाल का गिफ्ट: अब दिल्ली में कमाएँगे तो दोगुनी भरेगी जेब
बात यहाँ तक होती तो कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन केजरीवाल ने जिस कंप्यूटर पर बन रहे इस पेज की खबर शेयर की, उस पर रिलायंस जियो का एक स्टीकर लगा था. बस, यही बात ट्विटरातियों को अखर गई और उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
केजरीवाल तो अंबानी एजेंट निकला। 😂😂 @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xENjVIdzSX
— PhD in Bakchodi (@Atheist_Krishna) January 28, 2017
@Atheist_Krishna हैंडल ने जियो स्टीकर पर ध्यान दिलाते हुए लिखा कि केजरीवाल तो अंबानी का एजेंट निकला.
@praveen_bajpai ने अरविन्द केजरीवाल से पूछा कि रोड शो ठीक लेकिन जियो शो क्यों? कंपनी के प्रचार के लिए कितना चंदा लिया गया? क्या दिल्ली का मुख्यमंत्री अंबानी का एजेंट है? जवाब?
https://twitter.com/praveen_bajpai/status/825181203988934657
@sp_dash68 ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए जवाब दिया, ‘अरविन्द केजरीवाल को लेने की गलती जियो कभी नहीं कर सकती है.’
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. @rishibagree ने कहा कि अब केजरीवाल ने खुलेआम जियो कनेक्शन के इस्तेमाल पर ट्वीट किया है.
So @ArvindKejriwal ji openly tweeting on Jio network and using Jio connection
Whats the deal, Mr CM? 🙌 pic.twitter.com/FLsZPw9K7U
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) January 28, 2017
उन्होंने पूछा कि ये डील कितने में हुई है मिस्टर सीएम?
केजरीवाल के इस ट्वीट पर एक हज़ार से अधिक रीट्वीट हुए और दो हज़ार से ज्यादा लाइक आये. ज्यादातर ने केजरीवाल की भद्रा ही उतारी.
फजीहत का आलम ये रहा कि केजरीवाल इस बारे में अपनी कोई सफाई पेश करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए.
Facebook
Twitter
Google+
RSS