मुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ (स्वच्छ भारत मिशन) में उनका योगदान स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया। मोदी ने रविवार को ट्विटर पर एक ऑडियो फाइल साझा की, जहां उन्होंने अमिताभ की कविता सुनी।
मोदी और अमिताभ स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “स्वच्छ भारत मिशन पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश।”
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि सदी के सर्वाधिक लोकप्रिय कलाकार अमिताभ स्वच्छता के अभियान को जी-जान से आगे बढ़ा रहे हैं। यह उनकी रग-रग में फैल गया है इसलिए उन्हें अपने पिता की जयंती पर उनकी कविता का उपयोग स्वच्छ भारत मिशन के लिए करके उसे इस प्रकार लिखा है- ‘स्वच्छ तन, स्वच्छ मन, स्वच्छ भारत, मेरा परिचय।’
प्रधानमंत्री ने हरिवंशराय को श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद 74 वर्षीय अभिनेता ने दोबारा ट्वीट कर मोदी का आभार व्यक्त किया।
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मेरा छोटा-सा योगदान को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS