हाल में रिलीज़ होने वाली फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम का नया गाना ‘मैं फरार सा’ रिलीज़ हो चुका है. ये गाना अनुपम रॉय और हम्शिका अइयर हैं. इस गाने को कंपोज़ किया है अनुपम रॉय ने और बोल हैं तनवीर घाज़ी के. इस मूवी के लीड एक्टर्स तापसी पन्नू और अमित सध हैं.
देखें रनिंग शादी डॉट कॉम का नया गाना ‘डिम्पी दे नाल भागे बंटी’
ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमे छोटे शहर के डॉ प्यार करने वाले लोग अपने दोस्त के साथ मिलकर एक ऐसी वेबसाइट खोलते हैं जो भाग के शादी करने वालों को शादी करने में हेल्प करता है.
जैसा कि अभी तक आपको भी लग गया होगा की ये कुछ हटकर कांसेप्ट है जो काफी ज़बरदस्त हो सकता है.
इस फिल्म के डायरेकटर हैं अमित रॉय और प्रोडूसर हैं रोंनी लहिरी, शुजीत सरकार और क्राउचिंग टाइगर मोशन पिक्चर्स. यहाँ देखें पूरा वीडियो
Facebook
Twitter
Google+
RSS