केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए अगले सत्र से चार हजार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटें बढ़ाने की में मंजूरी दी है.
इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश
इसके साथ ही पीजी सीटों की संख्या 35,117 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह अब तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी है.
मार्च तक एक हजार सीटें और बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. फरवरी में पेश बजट में सरकार ने पांच हजार पीजी सीटें बढ़ाने का ऐलान किया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मेडिकल कॉलेजों में 2046 सीटें बढ़ाई गई हैं, जबकि क्लीनिकल सीटों में इजाफे के लिए सरकार ने शिक्षक-छात्र अनुपात में बदलाव किया है.
रजनीकांत की बेटी से हुई बड़ी गलती, जीजा जी ने मामला किया सेट
एक प्रोफेसर पर पहले दो पीजी सीटें और एक एसोसिएट प्रोफेसर पर एक पीजी सीट सृजित होती थी, लेकिन अब एक प्रोफेसर पर तीन पीजी सीट व एसोसिएट प्रोफेसर पर कॉलेज दो सीट सृजित कर सकेंगे.
इस के तहत 71 कॉलेजों में 1137 सीटें सृजित की जा रही हैं, जबकि इस योजना के तहत 212 सरकारी मेडिकल कॉलेज भी अपने प्रस्ताव जल्दी भेज रहे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS