गुरुग्राम। दिल्ली एनसीआर इलाके में एक करिश्मा देखने को मिला। खबर मिली है कि गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर एक 24 वर्षीय महिला ने मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन इस कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा कि महिला की मौत नहीं हुई। वैसे पुलिस को मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या करने वाली महिला मामले की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : मैं राजनीति नहीं कर सकता, इसकी जगह मैं कविता करता हूं
मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या करने वाली महिला अस्पताल में भर्ती
महिला की पहचान फराद निषाद के रूप की गई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है। महिला एक निजी बीमा कंपनी में चिकित्सा सलाहकार है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया, “महिला 7 बजकर 45 मिनट पर जहांगीर पुरी की ओर जा रही मेट्रो के आगे कूद गई।
यह भी पढ़ें : रवि किशन हुए बीजेपी में शामिल, जानिए इस सुपरस्टार के पार्टी ज्वाइन करने की असली वजह
इस घटना से मेट्रो सेना प्रभावित नहीं हुई। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। 16 फरवरी को ऐसे ही दो व्यक्तियों ने मेट्रो के आगे कूद आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसमें एक की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था। मेट्रो में आत्महत्याओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम भी किए गए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS