वाशिंगटन. मुस्लिम बैन मामले में भले ही अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अदालतों से झटका लगा हो. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत उन्हीं की होगी. इसके लिए उन्होंने एक बार फिर से अमरीकी फेडरल कोर्ट में फैसले पर प्रतिबन्ध के खिलाफ अपील करने का विचार किया है.
अमेरिकी न्याय विभाग ट्रम्प के साथ आया, कोर्ट से की बैन लागू करने की अपील
मुस्लिम बैन पर आबे ट्रम्प साथ
मोदी के करीबी दोस्त और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा,’हम अपने देश की सुरक्षा के लिए जल्द ही कुछ ज़रूरी और अतिरिक्त कदम उठाएंगे. उनकी जानकारी आपको अगले हफ्ते तक मिल जाएगी.’
इसके आलावा उनका उनका कहना था कि ‘हम अदालती प्रक्रियाओं से भी गुजरेंगे. इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि जीत भी हमारी होगी.’
देखें पिक्स | बॉलीवुड की कौन सी हीरोइन शामिल हुई ट्रम्प के ब्रेकफास्ट पर?
हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने सात मुस्लिम देशों पर बैन लगाया था. जिसके खिलाफ अमरीकी फेडरल कोर्ट ने एक निचली अदालत के बैन के फैसले पर प्रतिबन्ध को बरकरार रखा है.
ट्रम्प प्रशासन ने कोर्ट के प्रतिबन्ध के फैसले के खिलाफ अमरीकी फेडरल कोर्ट में अपील की थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था. अदालत का कहना था कि ‘ट्रम्प सरकार यह साबित करने में नाकाम रही कि उनके बैन के फैसले पर प्रतिबन्ध न हटाने से भारी नुकसान होगा.’
Facebook
Twitter
Google+
RSS