बीते कुछ दिनों से समाजवादी परिवार और उत्तर प्रदेश सरकार में मचा घमासान किसी से छुपा नहीं है. इस घमासान को शांत करने के लिए सपा सु्प्रीमो मुलायम सिंह यादव को खुद कहना पड़ा था कि उनके परिवार में सबकुछ सामान्य है. मुलायम ने कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में कोई मतभेद नहीं है. रिश्तों में आई खटास के चलते दो गुटों में साफ बंटी नजर आ रही इस पार्टी में जहां मुलायम भाइयों के साथ खड़े दिख रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव एकला चलो की राह पर हैं.
गौरतलब है कि सपा में सीएम फेस को लेकर उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी, जब मुलायम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि चुनाव बाद विधायक तय करेंगे कि अगला सीएम कौन होगा. मुलायम के इस बयान के सियासी गलियारे में कई मायने निकाले जाने लगे और सपा कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. सत्ता के गलियारों में यह भी चर्चा भी आम हो गई कि अखिलेश अब नई पार्टी बनाएंगे.
परिवारिक विवाद और सियासी अटकलों के बीच सपा ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश ही पार्टी के सीएम फेस होंगे.
इन्हीं अटकलों के बीच सपा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामगोपाल यादव ने मुलायम को एक पत्र लिखकर कहा कि अखिलेश को सीएम फेस न बनाने से पार्टी को चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी पिछले दो दिन से बयान देने लगे कि चुनाव के बाद यदि पार्टी सत्ता में आई तो अखिलेश ही सीएम होंगे.
-सौजन्य से प्रदेश18
Facebook
Twitter
Google+
RSS