केरल में आरएसएस पर हो रहे हमलों के कारण बीजेपी के नेता राज्य सरकार से नाराज हैं. भाजपा के नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का एक हिला देने वाला बयान सामने आया है.
नकवी ने कम्युनिस्ट पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी अब क्राइम पार्टी बन चुकी है, अब पार्टी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा. नकवी ने कहा यही कारण है जिसके चलते कम्युनिस्ट पार्टी का पूरे विश्व में स्तर गिरता जा रहा है.
रविवार को कोझिकोड में आरएसएस के तीन कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के बाद नकवी का यह बयान सामने आया है.
Communist Party has become crime party,they dont believe in democracy.That is why they are declining world over:MA Naqvi,Union Minister pic.twitter.com/1MxTxyz9vy
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS