फैजाबाद। दहेज के लिए कई शादियां टूट जाती हैं, दहेज के लिए परिवार में बिखराव हो जाता है, कई विवाहिता दहेज की बलि वेदी चढ़ जाती हैं, ये तमाम घटनायें अक्सर देखने, सुनने व पढ़ने को मिल जाती हैं। इस बीच यदि कहीं दहेज रहित विवाह का मामला प्रकाश में आ जाये तो इस युग में वह चमत्कार से कम नहीं है।
वर वधु को उपहार में दिए आम के पौधे
आज के युग में जहाँ वैवाहिक समारोह खर्चीले होते जा रहे हैं, लोग दहेज में लाखों रूपये व्यय करते हैं, तो वहीं दहेज के लिए कई मासूम, बहु, बेटियां असमय काल का ग्रास बन जाती है। कहीं कहीं तो दहेज के नाम पर ऐसी घटनायें घटित होती हैं जो सुनने वाले को स्तब्ध एवं द्रवित कर देती हैं।
इसे भी पढ़िए: आईएसआईएस की नज़र अब चीन पर कहा, चीन में खून की नदिया बहा देंगे
समाज में कितनी विवाहिता दहेज की बेदी पर बलि चढ़ गयीं लेकिन इसके इतर विवाह के दौरान फैजाबाद जिले में एक अनूठी पहल देखने को मिली है। जिले के हैरिंगटनगंज ब्लाक के परसपुर सथरा में दहेज रहित विवाह के बाद लड़की के पिता ने वर वधू को आम के पौधे को उपहार स्वरुप देकर विदा कर समाज को एक नया पैगाम देने की कोशिश की है।
वर-वधू ने आम का एक पौधा मायके में रोपा और एक पौधा ससुराल में। क्षेत्र में दहेज रहित ये विवाह और अनूठी पहल चर्चा का विषय बनी हुआ है तो वहीं वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देने की एक सार्थक पहल भी मानी जा रही है।
इसे भी पढ़िए: 22 लड़कियों सहित तीन ग्राहक पकड़े गए, बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
हैरिंगटनगंज ब्लाक के परसपुर सथरा निवासी कृष्णदेव ओझा ने अपनी पुत्री शिखा का विवाह क्षेत्र के ही रौतावा में दहेज रहित तय किया। शादी के दिन विदाई के समय पिता ने वर बधू को दो आम के पौधे दहेज के रूप में उपहार दिया, तथा वर और वधू ने पौधरोपण कर लोगों से यह भी अपील किया कि वृक्षारोपण अभियान अधिक से अधिक चलाया जाना चाहिए। जो क्षेत्र में अनूठी मिषाल मानी जा रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS