लखनऊ. मार्क जुकरबर्ग के सामने भी ठीक वही स्तिथि है जो एक समय एप्पल के स्टीव जॉब्स की थी. फेसबुक के कुछ शेयरहोल्डर्स ने जुकरबर्ग के खिलाफ एक याचिका दायर की है. इस याचिका के मुताबिक वो मार्क जुकरबर्ग की जगह एक स्वतंत्र नेतृत्व चाहते है. यह याचिका ‘sumofus’ नाम के एक ग्रुप ने दायर की है. फेसबुक ने इस पर टिपण्णी करने से इनकार कर दिया है.
‘sumofus’ ग्रुप की मार्केट सलाहकार लीसा लिंड्सले कहती है, “इस याचिका पर 333,000 लोगो ने हस्ताक्षर किये है. हम स्वतंत्र नेतृत्व की मांग इसलिए कर रहे है ताकि कंपनी के कर्मचारियों की अनदेखी न हो, कॉरपोरेट शासन में सुधार आये और शेयरहोल्डर्स की भी सुनी जाये”.
हांलाकि, गौर करने वाली बात यह है की इस संख्या में मात्र 1500 लोग ही शेयरहोल्डर्स है. इनमे भी मात्र 4 लोगो के कहने पर समूह ने यह याचिका दायर की गयी है.
गौरतलब है की मार्क जुकरबर्ग न सिर्फ फेसबुक के संस्थापक है बल्कि वो कंपनी के बोर्ड ऑफ़ मेम्बरस में भी शामिल है. मार्क जुकरबर्ग के पास कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर्स भी है.
इस याचिका की वजह यह भी मानी जा रही की मार्क जुकरबर्ग कह चुके है की वो अपने 99 प्रतिशत शेयर्स दान कर देंगे, जिससे शरेहोल्देर्स के मन में दर बैठा हुआ है.
हांलाकि जानकार बताते है की यह मात्र कुछ लोगो द्वारा पब्लिसिटी स्टंट है, इस याचिका से मार्क जुकरबर्ग का कुछ होगा नहीं. वो आसानी से इस याचिका को अन्य इन्वेस्टर्स के साथ खारिज कर देंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS