लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती राजधानी में बसपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए मंगलवार को आईआईएम से दुबग्गा जाने वाले मार्ग पर स्थित जागर्स पार्क में रैली करेंगी। रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को अन्तिम रूप दिया गया।
दोपहर 12 बजे होगी रैली
बसपा के संगठन से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों ने सोमवार को रैली स्थल का निरीक्षण किया। रैली स्थल पर लोगों को पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये हैं। मंगलवार को प्रत्याशियों ने क्षेत्र का दौरा निरस्त कर दिया है। रैली पूर्वाह्न करीब 12 बजे होगी। प्रत्याशी बसपा सुप्रीमों मायावती की लखनऊ में रैली चाहते थे। हालांकि पूर्व मायावती की लखनऊ में रैली होने की सम्भावना कम दिख रही थी लेकिन मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में रैली करने पर सहमति व्यक्त कर दी है।
इसे भी पढ़िए: शिवपाल ने बहुत अच्छा निभाया भाई का रोल, मुझे अपने भाई पर गर्व: मुलायम
लखनऊ में 19 फरवरी को मतदान है। मतदान के पांच दिन पूर्व बसपा सुप्रीमों की रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सभी विधान सभा क्षेत्र के पार्टी संगठन व प्रत्याशियों को रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए कहा गया है। राजधानी के सभी विधान सभा क्षेत्र से बीस-बीस हजार मतदाताओं को रैली स्थल पर आने के लिए कहा गया है। मायावती रैली में लखनऊ के सभी नौ विधान सभा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगी। रैली में सभी नौ प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। पार्टी ने रैली स्थल का चुनाव भी काफी सोच-विचार कर किया है।
सपा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साध रही हैं निशाना
आपको बता दें कि यूपी चुनाव को देखते हुए मायावती रोजाना रैलियां कर रही हैं। रैली के दौरान मायावती सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साध रही हैं। इससे पहले मायावती ने कहा कि असल में बसपा हर चरण में नंबर वन आने वाली है। वहीं भाजपा का मुकाबला सपा और कांग्रेस गठबंधन से दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए ही है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पूरी प्रेस कान्फ्रें स में उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं। शाह जो पहले और दूसरे चरण में सीटें जीतने का दावा कर रहे थे, असल में वह गलती से बसपा की सीटों का जिक्र कर रहे थे। यूपी चुनाव में बसपा अकेले ही सरकार बनाने जा रही है।
मायावती ने कहा कि प्रेस कान्फ्रेंस में अमित शाह बसपा के बारे में पूछे गए सवाल पर गुस्से में आकर कहा कि ‘बसपा के बारे में मुझसे मत पूछो, केवल सपा और कांग्रेस के बारे में पूछो।’ इससे पता चलता है कि इन्होंने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के पहले चरण में भाजपा की हालत खराब रही है। आगे के सभी चरणों में भी बसपा नंबर वन पर रहेगी। भाजपा को फिर तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ेगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS