माफी मांग ली, अब क्या फांसी चढ़ा दीजिएगा. यह कहना है बिहार के मंत्री जलील मस्तान का. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान अब झुकने के मूड में नहीं हैं. लगातार विपक्ष द्वारा बरखास्तगी की मांग करने पर जलील पूरी तरह तेवर में आ गये हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने मंत्री के बरखास्तगी की मांग को लेकर राजभवन मार्च किया. विपक्ष के विरोध और लगातार कार्रवाई की मांग पर मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जलील मस्तान ने कहा कि मैंने जो कहा है, उसके लिये माफी मांग ली है. अब विपक्ष कह रहा है कि बरखास्त करो, वह लोग कहेंगे कि फांसी दे दो तो क्या फांसी दे दिया जायेगा.
विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में जलील मस्तान ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वह कितना कुछ बोलते रहते हैं, उसपर कार्रवाई क्यों नहीं होती. जलील ने कहा कि मैंने इस बात को लेकर माफी मांग ली है. अब मैं क्या करूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सदन चलने देने से मतलब नहीं है. यह पूछे जाने पर की आपके साथ महागठबंधन का समर्थन नहीं है. जलील ने कहा कि मेरे पक्ष में सभी खड़े थे. जबकि वास्तविकता यह है कि जलील के मामले को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग तरह के बयान दिये जा रहे हैं.
माफी मांग ली, अब क्या फांसी चढ़ा दीजिएगा : जलील मस्तान

Facebook
Twitter
Google+
RSS