बेंगलुरू: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क कमेंटरी करने के लिए बंगलुरु में है.
क्लार्क ने अपना एक विडियो पोस्ट किया है जिसमे वे विदेशियों के बीच ‘टुक-टुक’ नाम से मशहूर ऑटो को पहले सीखते और फिर चलते नज़र आये. देखे विडियो
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
क्लार्क बेंगलुरु में भारत के कप्तान विराट कोहली से भी मुलाकात कि फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में 4 मार्च को होना है.
Always great to catch up with @imVkohli. Good to see you buddy. pic.twitter.com/1lUoDW9jmI
— Michael Clarke (@MClarke23) March 1, 2017
पुणे टेस्ट में हरने के बाद भारत इस समय 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS