कोलकाता: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यारी के किस्से तो आपने बहुत सुने होगे. धोनी को जब भी वक़्त मिलता है वे अपने पुराने दोस्तों से जरूर मिलते है.
उसेन बोल्ट ने हसीनाओं संग त्रिनिदाद में मनाया ‘पेन्ट फेस्ट’, देखें तस्वीरें
ऐसा ही एक किस्सा तब हुआ जब धोनी झारखंड की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कोलकाता पहुंचे. वहा महेंद्र सिंह धोनी को उनका एक पुरान दोस्त मिला, जो कि स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है.
धोनी ने जैसे ही अपने पुराने दोस्त को देखा तो गले से लगा लिया. दरअसल धोनी जैसे ही मैदान से बाहर निकले तो उन्होंने देखा की उनसे मिलने कोई आया है, वह उनका पुराना दोस्त थॉमस था. धोनी ने उन्हें झट से पहचान लिया और अपने गले से लगा लिया.
धोनी के संघर्ष का साथी
महेंद्र सिंह धोनी जब अपने संघर्ष के दिनों में खड़गपुर स्टेशन पर टीटीई की नौकरी करते थे, तो उस समय धोनी थॉमस की दुकान पर चाय पीने आया करते थे. थॉमस ने बताया कि धोनी उनके पास आकर गर्म दूध भी पीते थे.
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब नहीं दिखेगा ‘स्टार’
धोनी ने अपने इस पुराने दोस्त से मुलाकात की और साथ ही अपने पुराने दोस्तों को पार्टी भी दी.
महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के बाद थॉमस बहुत ख़ुश हुए और ये फैसला लिया कि अब वह अपने टी-स्टॉल का नाम धोनी के नाम पर रखेंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS