आगरा: आगरा के कालिन्दी विहार सौ फुटा रोड पर गुरुवार को महिलाओं ने जाम लगा दिया। महिलाएं दो गलियों में निर्माणाधीन सड़क निर्माण रोके जाने का विरोध कर रही थीं। जल निगम यहां पर पाइप लाइन डालने के बाद सड़क बना रहा है, जबकि सीवर लाइन की स्थिति को लेकर हुई डीएम से शिकायत के बाद एडीए ने काम रुकवा दिया है।
मामला गुरुवार का है। कालिंदी विहार सौ फुटा पर करीब ढाई बजे दर्जनों की संख्या में महिलाएं सड़क पर आ गईं। उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा के पास सौ फुटा रोड को दोनों ओर से बंद कर दिया। महिलाएं सड़क बनवाओ, जाम खुलवाओ के नारे लगा रही थीं। करीब 1 घटे तक जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
जाम लगा रही महिलाओं ने बताया कि पास ही में बजरंग नगर व त्रिवेणी विहार है। यहां सड़क नहीं है। पहले खड़ंजा था, जिसे पानी की लाइन डालने के दौरान जल निगम ने खोदकर डाल दिया था। स्थानीय लोगों ने विधायक धर्मपाल सिंह से मिलकर सड़क निर्माण का काम जल निगम के माध्यम से शुरू कराया था। आधा काम पूरा हो चुका है। जल निगम के जेई रजतराम वर्मा ने बाताया कि एडीए के अधिकारियों ने आकर सड़क निर्माण रुकवा दिया है, जिसकी वजह से जनता भड़क गई और जाम लगा दिया ।
दरअसल एडीए ने सड़क निर्माण का काम यूं ही नहीं रुकवाया। एक स्थानीय निवासी ने डीएम से मिलकर सड़क निर्माण का विरोध जताया था। आरोप है कि नीचे सीवर लाइन पड़ी है, जो कि पूरी तरह से चोक है। उसकी मांग थी कि सड़क बनने से पहले नई सीवर लाइन डाली जाए, नहीं तो चोक लाइन साफ कराई जाए। 18 फुट गहरी लाइन सड़क बनने के बाद साफ नहीं हो सकेगी। आगे कभी सीवर लाइन का काम हुआ तो सड़क फिर टूट जाएगी। डीएम को यह तर्क सही लगा और उन्होंने एडीए को आदेश देकर काम रुकवा दिया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS