जम्मू। जम्मू कश्मीर में लगातार जारी तनाव के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सरकार यहां पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाना चाहती है। यदि हमें बातचीत की शुरुआत करनी है तो यहां मौजूद आतंकवाद को खत्म करना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मौजूद अफस्पा कानून यहां हमेशा के लिए नहीं है। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह वह पैलेट गन के पक्ष में नहीं हैं और इस पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं, लेकिन यह तभी मुमकिन है जब लोग सरकार को समर्थन दें और उनके काम-काज को समर्थन दें। अलगाववादियों पर हमला बोलतेे हुए उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को हमेशा से ही शील्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि हम किसी पर पत्थर फेंक कर उनसे बातचीत की शुरुआत नहीं कर सकते हैंं। उनका कहना था कि पाकिस्तान को भी राज्य में माहौल शांत करनेे का प्रयास करना चाहिए। जिस वक्त महबूबा सभा को संबोधित कर रही थीं उसी वक्त पाकिस्तान की ओर से कठुआ में एक बार फिर से सीजफायर तोड़़ते हुए गोलाबारी की गई। इस गोलाबारी में एक जवान भी घायल हुआ है।
We cant force someone to talk by throwing stones on them. If we need a dialogue, we have to stop militancy: J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/2ZRcn4Hdn5
— ANI (@ANI) October 21, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS