मथुरा. श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास वृंदावन पहुंचे। महंत नृत्य गोपालदास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद और साधुओं का लक्ष्य है कि मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।
दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने नरेंद्र मोदी
श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने कहा कि हमें मोदी सरकार से उम्मीद है कि उनकी सरकार सोच समझकर निर्णय लेगी। गोपालदास ने ये भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहें तो न्यायालय का एक अलग से सत्र बुला उसके द्वारा निर्णय कराकर भी जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस देश के हर हिंदू की आकांक्षा है कि जल्द से जल्द मंदिर निर्माण कराया जाए। वहीं जब मंदिर निर्माण का समय उनसे पूछा गया तो वो इस सवाल को टाल गए और मोदी सरकार पर विश्वास जताते हुए कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के कार्यकाल में मंदिर का निर्माण हो जायगा।
रामजस कॉलेज विवाद : ABVP ने डीयू में निकाला तिरंगा मार्च
गोपालदास ने कहा कि भाजपा वाले ढोल नहीं पीटते भाजपा और धर्माचार्यों को देखते ही लोग समझ जाते हैं कि ये राम मंदिर निर्माण वाले हैं। साथ ही माया और मुलायम पर बोलते हुए कहा कि मुलायम को देखकर कोई नहीं कहती कि ये मंदिर का निर्माण करा सकते हैं। मायावती को कोई नहीं कहता और बीजेपी को देखते ही कह देते हैं कि राम मंदिर निर्माण वाले हैं ये।
Facebook
Twitter
Google+
RSS