केंद्र सरकार अपने 50 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है. सरकार 50 लाख कर्मचारियों के साथ ही 58 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी बढ़ोतरी करने जा रही है.
किडनी डोनेट पर कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को देना होगा जवाब
यह प्रक्रिया इसी महीने के आखिर से शुरू हो जाएगी. इससे पहले पिछले साल जून में भी मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
ताज़ा बढ़ोतरी के ज़रिये सरकार आम आदमी पर बढ़ रहे खर्चे के बोझ को कम करना चाहती है. हालाँकि कर्मचारी संगठन इससे नाखुश हैं.
केंद्रीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी के मुताबिक, ‘महंगी होती चीज़ों के भार से निपटने के लिए भत्ते में महज 2 फीसदी की बढ़ोतरी बहुत कम है.’
एफएटीएफ ने पाकिस्तान को थमाया नोटिस
कुट्टी का कहना है कि सरकार की एजेंसियों ने भत्ते में बढ़ोतरी के लिए जिस फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल किया, वह पूरी तरह से यथार्थवादी नहीं था.’
महंगाई पर सरकार का फार्मूला
सरकार 12 महीने की खुदरा महंगाई का औसत निकाल कर भत्ते में बढ़ोतरी करती है.
इस फ़ॉर्मूले की एक दिक्कत यह भी है कि औसत में दशमलव को अहमियत नहीं दी जाती.
यानी महंगाई दर 2.95 फीसदी है तो भी भत्ते में मजह 2 फीसदी की ही बढ़ोतरी की जाएगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS