फिल्म अभिनेता अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान के बीच अलगाव की बात जगजाहिर है, लेकिन अलग होने के बाद भी दोनों कई फैमिली फंक्शन में एक साथ स्पॉट किये जाते है. हाल ही में एक बार फिर अरबाज खान को एक बार फिर एक्स वाईफ मलाइका अरोरा के साथ स्पॉट किया गया है.
सलमान खान की हुई खूब पिटाई, यहाँ देखें पिक्स
अरबाज़ से मिलने से बाज़ नहीं आएँगी मलाइका
इस बार मौका था मलाइका के पिता के जन्मदिन का. जी हां, मलाइका अरोरा के पिता अनिल अरोरा के जन्मदिन के मौके पर अरोरा परिवार के साथ उनके दामाद यानि अरबाज खान भी खुशिया मनाने पहुंचे थे.
बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस ने हसीन फिगर के लिए करवाया है बूब जॉब?
देर रात मलाइका के परिवार के साथ मिलकर अरबाज ने सेलिब्रेशन किया. अनिल अरोरा ने केक काटा और इस सेलेब्रेशन की तस्वीरे मलाइका अरोरा की बहन अमृता अरोरा ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट भी की.
पहले हृतिक- सुजैन और अब अरबाज़ और मलाइका का रिश्ता टूटने के बाद भी काफी बैलेंस्ड और संभला हुआ नज़र आ रहा है. अब देखना ये होगा कि आगे आने वाले समय में क्या इस कपल का एक होना संभव होगा या नहीं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS