पीएम मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 29वें भाग में पांच आमोख़ास लोगों को याद किया. इस बार मन की बात के केंद्र में डिजिटल युग रहा. प्रधानमंत्री ने इसरो, नरेन्द्र मोदी ऐप, डिजिटल ट्रांसेक्शन और भीम ऐप पर बात की.
मन की बात में पीएम मोदी ने छात्रों को दिया मंत्र, कहा- स्माइल मोर, स्कोर मोर
मोदी ने शोभा जालान के बारे में बताया, जिन्होंने नरेन्द्र मोदी ऐप पर लिखा था कि लोग इसरो के बारे में कम जानते हैं. मोदी 104 सेटेलाइट लांच और इंटरसेप्टर मिसाइल के बारे में बताएं. शोभा की सलाह पीएम को पसंद आई और उन्होंने इस बारे में बताया.
पीएम ने नरेन्द्र मोदी ऐप पर अपने मन की बात लिखने वाले एक और शख्स के बारे में बताया. मोदी ने कहा कि मैसूर के संतोष ने ऐप पर लिखा कि ‘लकी गाहक योजना’ से उन्हें एक हज़ार रुपए रिवॉर्ड मिला. ये पैसा उन्होंने एक ज़रूरतमंद महिला को दिए. उस महिला के घर का सामान आग में जल गया था. पीएम ने संतोष के इस काम की तारीफ़ की.
‘लकी गाहक योजना’ से जुड़े एक और शख्स कार ड्राइवर सबीर ने एक लाख रुपए इनाम जीता था. वो अब इस योजना के दूत बा गए हैं और अपने सभी यात्रियों को इसका ज्ञान देते हैं. पीएम ने उनकी इस कोशिश की तारीफ़ की.
निर्णय जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही उस निर्णय को लागू करना है, मन की बात में पीएम!
मन की बात में पीएम ने जिस आखिरी आम शख्स की बात की, वो एक लड़की थी. महाराष्ट्र की पूजा नेमाड़े पीजी स्टूडेंट हैं और रूपे कार्ड, ई-वैलेट का भरपूर इस्तेमाल करती हैं.
बता दें कि पिछले दिनों डिजिधन व्यापारी योजना और लकी ग्राहक योजना शुरू हुई थी. इस स्कीम से अब तक 10,000 लोगों को इनाम मिल चुका है. अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की रकम बांटी जा चुकी हैं. 100 ग्राहकों को एक लाख से ज्यादा का पुरस्कार मिल चुका है. इनाम पाने वालों में 15 साल के युवा से लेकर 65 साल की आयु तक के लोग हैं.
मन की बात में बोले मोदी, यह दिवाली सेना के जवानों को समर्पित
पीएम ने ‘मन की बात’ में जिस पांचवें शख्स को याद किया, वो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे. पीएम ने कहा कि डिजिटल योजनाओं का समापन 14 अप्रैल को है. इस मौके पर कम से कम 125 लोगों से भीम ऐप को डाउनलोड करने का आग्रह करें और धीरे-धीरे 125 करोड़ जनता इसका इस्तेमाल करे. यही अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS