नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अक्सर मोदी सरकार पर कोई न कोई आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन इस बार बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने केजरीवाल को सर्वाधिक असंवेदनशील व्यक्ति करार देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के आशा किरण होम के कथित 11 बच्चों की मौत भूख के कारण हुई है। भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यह बात कही।
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, “रोहिणी स्थित आशा किरण होम में 11 बच्चों की मौत भूख के कारण हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रपट में हुआ है।” उन्होंने कहा, “वह (केजरीवाल) सर्वाधिक असंवेदनशील हो गए हैं। उनकी सरकार ने आशा किरण होम के बच्चों के भोजन के लिए पर्याप्त धन नहीं दिया।” तिवारी ने कहा, “मैंने इससे अधिक असंवेदनशील व्यक्ति नहीं देखा।”
मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल ना सिर्फ नाकाम रहे हैं, बल्कि दो साल होते-होते उनकी संवेदनहीनता भी सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है और केजरीवाल हत्यारे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। तिवारी ने कहा कि इस दो साल में दिल्ली बेहाल हो गई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS