नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और मोदी सरकार के बीच तू-तू मैं-मैं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन केजरीवाल पीएम मोदी पर कोई न कोई आरोप ल्गाते रहते हैं। किसी न किसी मुद्दे पर उनपर निशाना साधते हैं। अब एक और नया मामला सामने आया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल और अन्य सोशल मीडिया अभियानों पर खर्च की गई धनराशि के विवरण हासिल करने के लिए शुक्रवार को एक आरटीआई दाखिल की।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि चूंकि मोदी सरकार इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल कर रही है, लिहाजा हम आरटीआई का सहारा ले रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि मोदीजी के पास सीबीआई है, तो हमारे पास आरटीआई (सूचना का अधिकार)। उन्होंने यह आरटीआई ऐसे समय में दाखिल की है, जब ‘टाक टू एके’ सोशल मीडिया अभियान में कथित अनियमितता की जांच के लिए सीबीआई ने पिछले महीने उनके खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने डिप्टी का समर्थन करते हुए कहा कि सीबीआई को चाहिए कि वह मोदी की भी जांच करे। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री कार्यालय ने डिजिटल विज्ञापनों के लिए ठेके दिए थे, उसी तरह मनीष (सिसोदिया) ने भी विज्ञापन दिए थे। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चूंकि मोदीजी सीबीआई से मनीष की जांच करा रहे हैं, इसलिए सीबीआई को चाहिए कि वह उनकी (मोदी) भी जांच करे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS