कैंसर की जंग जीतने के बाद मनीषा कोइराला एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार है. 90 की दशक की ये हीरोइन इन दिनों एक बेबी गर्ल अडॉप्ट करने की जोर-शोर से प्लानिंग कर रही है.
अरे बिकिनी में हॉट लगना कश्मीरा मैडम सबके बस का नहीं
मनीषा कोइराला तालक़ के बाद बनी माँ
एक अखबार की खबर के मुताबिक मनीषा बेबी गर्ल अडॉप्ट करना चाहती है. इस पर मनीषा ने कहा कि आने वाले दिसंबर में मेरी लाइफ में सब ठीक हो जाएगा. काफी समय से में डिस्टर्ब चल रही थी, लेकिन अब वो वक्त आ गया जब सब ठीक होने जा रहा है.
बच्चे के गोद लेने पर मनीषा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं एक बेबी गर्ल को गोद लेने की प्लानिंग कर रही हूं. मुझे काफी मिल रही है, मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ उस बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती रहे. मनीषा ने कहा कि मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती, मैं लाइफ के सबसे बेहतरीन फेस के लिए सुपर एक्साइडिट हूं.
मनीषा ने कहा कि वह अपनी बेटी की उनके अनुभव के साथ एक अच्छी परवरिश देना चाहती है. फिलहाल मनीषा संजयदत्त की बायोपिक फिल्म में संजयदत्त की मां नरगिस के रोल से बॉलीवुड में शानदार वापसी पर फोकस कर रही है.2012 में नेपाल के बिजनेसमेन से तलाक हो गया था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS