मध्य प्रदेश: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है. मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में एएनएम (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के 2961 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. इस भर्ती से राज्य के मेडिकल कॉलेजों और विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए अन्य जानकारी कुछ इस प्रकार है.
ये भी पढ़े: आयल एंड नेचुरल कंपनी में निकली बम्पर नौकरियां, जल्दी करें आवेदन
पदों और रिक्तियों का विवरण
लैब टेक्निशियन, पद : 15
एएनएम, पद : 1798
ओटी टेक्निशियन, पद : 01
रेडियोग्राफर, पद : 141
ईईजी टेक्निशियन, पद : 01
फार्मासिस्ट, पद : 525
प्रोस्थेटिक टेक्निशियन, पद : 01
लैब अटेंडेंट, पद : 06
रेडियोथेरेपी टेक्निशियन, पद : 04
लैब असिस्टेंट, पद : 09
प्रयोगशाला टेक्निशियन, पद : 182
नेत्र सहायक, पद : 63
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पद : 215
योग्यता : फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं की परीक्षा में पास हो.
साथ में पद से संबंधित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 13 मार्च 2017
आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
Facebook
Twitter
Google+
RSS